गजरा बेचने आई छोटी बच्ची को देख भावुक हो गए अमिताभ बच्चन...₹500 मांगे, बिग बी ने ₹5000 में सब खरीदा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 11:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बाॅलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को यूं शहंशाह नहीं कहा जाता उनका दिल भी शहंशाहों जैसा है। दरअसल हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने एक ब्लाॅग में एक भावुक कर देने वाला किस्सा शेयर किया जिसमें उन्होंने सड़क के किनारे गजरा बेच रही बच्ची की मदद की। 

अमिताभ बच्चन ने फैंस के साथ एक वाक्या शेयर करते हुए अपने ब्लाॅग में लिखा कि  कैसे उन्होंने मुंबई की बारिश में एक छोटी बच्ची की मदद की थी।
उन्होंने बताया कि एक रोज वह अपनी कार से कहीं जा रहे थे कि इसी दौरान उनकी कार जब एक स्टॉप पर रुकी तो एक छोटी बच्ची उनकी गाड़ी के पास आई और वो बच्ची बारिश में भीगते हुए बालों में लगाने वाला गजरा बेच रही थी। 

बच्ची ने उम्मीद भरी आंखों में बिग बी से गजरा खरीदने का अनुरोध किया,  जिसके बाद सिक्योरटी वालों ने मना कर दिया लेकिन बिग बी ने उसके अनुरोध को स्वीकार करते हुए उससे पूरे गुच्छे का दाम पूछा।  बच्ची ने एक गजरे की कीमत 500 रुपये बताई जिसके बाद  बच्ची की दबी हुई आवाज सुन अमिताभ भावुक हो गए और उन्होंने बच्ची को 5000 रुपये दिए और गजरे का पूरा गुच्छा खरीद लिया। 

इस घटना को विस्तार से बताते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि ‘उस बच्ची के हाथ मेरे कार के शीशे तक भी नहीं पहुंच पा रहे थे. उसकी आंखों में देखने पर लग रहा था कि जैसे उसके ऊपर अपने बड़ों का पेट भरने की जिम्मेदारी है।

अमिताभ ने लिखा कि, ‘मैंने कार का शीशा नीचे किया किया. हालांकि सिक्योरिटी ने मुझे ऐसा करने से मना किया, लेकिन उस दिन मैंने उन्हें रोक लिया। मैंने बच्ची से कहा कि तुम्हें क्या चाहिए. उसने मुझे फिर से गजरे का गुच्छा दिखाया मैंने उस बच्ची से पूरे गुच्छे का दाम पूछ लिया और उसे बताया कि मैं पूरा गुच्छा खरीदना चाहता हूं. ये ऑफर सुन बच्ची ने मुझे हैरानी से देखा. उसे लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं.  इसके बाद बच्ची ने दबी और सहमी आवाज में कहा गजरे के गुच्छे का दाम बताते हुए कहा 500 रुपये. ये सुनते ही मेरी आंखें नम हो गईं और मैंने तुरंत नोटों की एक गड्डी निकाल उसके हाथ में रख दी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News