बिहार के बोधगया में होगा first International Sangha Forum का आयोजन, दलाई लामा सहित वैश्विक बौद्ध नेता होंगे शामिल

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2023 - 05:00 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा और तिब्बती बौद्ध केंद्र के सहयोग से 20 से 23 दिसंबर तक प्रथम अंतर्राष्ट्रीय संघ फोरम (आईएसएफ) का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बिहार के बोधगया में आयोजित किया जाएगा, जिसमें वैश्विक बौद्ध नेता शामिल होंगे। 

PunjabKesari
आईएसएफ ने एक प्रेस रिलीज में कहा- अंतर्राष्ट्रीय संघ फोरम (आईएसएफ) दलाई लामा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बौद्ध नेताओं को सीमाओं और परंपराओं से परे एक सभा होगी। यह आयोजन भारत, थाईलैंड, म्यांमार, कंबोडिया, लाओस, श्रीलंका, बांग्लादेश और इंडोनेशिया के दक्षिणपूर्व और दक्षिण एशियाई देशों के पाली परंपराओं के कलाकारों के साथ-साथ तिब्बत से संस्कृत परंपरा के कलाकारों के एक साथ आने का भी गवाह बनेगा। इसके अलावा भूटान, नेपाल, वियतनाम, चीन, ताइवान, जापान, कोरिया, रूस, मंगोलिया और दुनिया के अन्य हिस्सों से भी कलाकार शामिल होंगे। 

PunjabKesari
इसके अलावा प्रेस रिलीज में कहा गया है कि आईएसएफ का लक्ष्य विनय नियमों के जटिल पहलुओं पर बातचीत को बढ़ावा देना और 21वीं सदी में बौद्ध धर्म की विकसित भूमिका का पता लगाना है। कार्यक्रम के पहले तीन दिनों में भिक्षुओं, ननों और भिक्खु विद्वानों के बीच चर्चा होगी। इसमें बौद्ध धर्म की गहन शिक्षाओं पर चर्चा होगी। चर्चाओं के बाद मंच के समापन के अंतिम दिन बोधगया के प्रतिष्ठित महाबोधि मंदिर में प्रार्थना सभा होगी।


बता दें इससे पहले दिसंबर में भारत सहित दुनिया भर से लगभग 5,000 भिक्षु और नन 2 से 12 दिसंबर तक 18वें अंतर्राष्ट्रीय टिपिटका जप कार्यक्रम के लिए बोधगया में एकत्र हुए थे। संगठन अंतरराष्ट्रीय भिक्षुओं को लाकर और उनकी शिक्षाओं को उनके मूल रूप में सुनाकर भगवान बुद्ध से जुड़े पवित्र स्थानों के पुनरुद्धार की दिशा में काम करता है। यह संघ को एक साथ लाने और प्रतिष्ठित बौद्धों द्वारा धम्म वार्ता आयोजित करने का भी एक प्रयास है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News