नौका हादसा : लापता छात्रों को खोजने का अभियान जारी

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 12:49 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानु तट में स्कूली बच्चों को पिकनिक ले जा रही एक निजी नौका के डूबने के एक दिन बाद भी लापता छात्रों को तलाशने के लिए अभियान जारी रहा। तटरक्षक बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि कल 35 छात्रों की गणना की गई थी, लेकिन छात्रों की कुल संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि आज तट रक्षक बल के हेलीकॉप्टर ने दहानु खाड़ी के आसपास के पानी में खोज करने के लिए उड़ान भरी। 

पालघर पुलिस ने कल देर शाम नौका के मालिक समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया था।पुलिस के अनुसार 32 छात्रों को बचा लिया गया है और लापता छात्रों को ढूंढने का अभियान जारी है। तटरक्षक बल और स्थानीय मछुआरे समुद्र में हैं। पालघर के पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ सिंगे ने बताया कि सोनल भगवान सुरती, जान्हवी हरीश सुरती और संस्कृति मायावंशी के शवों को बरामद कर लिया गया है। सभी की उम्र 17 वर्ष है। ये तीनों दहानु अंबेडकर नगर इलाके की रहने वाली थी। गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र के दाहानू में शनिवार को समुद्र तट से 2 नॉटिकल मील की दूरी पर एक नौका पलट गई। इसमें 40 स्‍कूली बच्‍चे सवार थे। हादसे में 3 बच्‍चों की मौत हो गयी वहीं 32 बच्‍चों को बचा लिया गया है जबकि कई बच्चे बभी भी लापता हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News