भारत में लॉन्च हुई BMW M4 CS, कीमत सहित जानें खासियत
punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 03:23 PM (IST)
ऑटो डेस्क. BMW M4 CS भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की कीमत 1.89 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। इसे और तेज बनाने के लिए इसमें कई मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं। यह भारत में लॉन्च होने वाली BMW की पहली CS मॉडल है।
इंजन
BMW M4 CS में पुरानी M4 जैसा ही 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो स्ट्रेट-सिक्स इंजन दिया गया है, जो 550 hp की पावर और और 650 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार महज 3.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच सकती है। इसकी टॉप स्पीड 302 किलोमीटर प्रति घंटे तक है।
फीचर्स
इस गाड़ी में 14.9 इंच का टचस्क्रीन और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो BMW के ऑपरेटिंग सिस्टम 8.5 पर काम करता है। इसमें कार्बन बकेट सीट, एम सीट बेल्ट, एम4 सीएस डोर सिल्स, 6 एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), BMW कंडीशन बेस्ड सर्विस (इंटेलिजेंस मेंटेनेंस सिस्टम), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC), डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC), डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC), इलेक्ट्रॉनिक वाहन इम्मोबिलाइज़र, ऑटो होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रोमैकेनिकल पार्किंग ब्रेक, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग, चाइल्ड प्रूफ़ लॉक, साइड-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, क्रैश सेंसर और डायनेमिक ब्रेकिंग लाइट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और मोबिलिटी किट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।