छत्तीसगढ़: सबसे बड़ी बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, 6 लोग हुए घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 12:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बोरसी गांव में स्थित एक बारूद फैक्टरी में शनिवार सुबह जोरदार धमाका हुआ है। इस घटना में 6 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। धमाका इतना जोरदार था कि देखते ही देखते फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

PunjabKesari

धमाके की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कई आग बुझाने वाली गाड़ियों मौके पर पहुंची। मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। आग इतनी भीष्ण थी कि इसकी लपटें काफी दूर तक गई और इस  धमाके की गूंज काफी दूर तक सुनाई दी। धमाकों के बाद फैक्ट्री का मलबा दूर तक जाकर गिरा। आग लगने का क्या कारण है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News