शोपियां विस्फोट में तीन बच्चे घायल, मुठभेड़स्थल के निकट हुआ हादसा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 02:11 PM (IST)

श्रीनगर/जम्मू : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हेफ शिरमल में मंगलवार को संदिज्ध विस्फोट में तीन बच्चे घायल हो गए। सोमवार को इसी स्थान पर सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में आतंकी को मार गिराया था।
मिली जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर मुठभेड़ हुई वहां एक गोला छूट गया था। जब मंगलवार को वहां बच्चे खेल रहे थे कि गोले में विस्फोट हो गया जिससे तीन लडक़े घायल हो गए। उन्हें तुरंत निकटवर्ती प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
शोपियां के हेफ शिरमल में सोमवार को आतंकी के मारे जाने के बाद आप्रेशन समाप्त हो गया। सुरक्षाबल के जवान अक्सर मुठभेड़स्थल एवं आसपास के क्षेत्र की व्यापक जांच करते हैं कि कहीं कोई विस्फोटक न हो ताकि जानी नुकसान से बचा जा सके। आतंकवादी मुठभेड़ के दौरान ऐसे प्रयास करते हैं कि विस्फोटकों को छोड़ दिया ताए ताकि जब सुरक्षाबल के जवान तलाशी अभियान चलाएं तो विस्फोट से उन्हें नुकसान पहुंचाया जा सके। ऐसा माना जा रहा है कि बच्चों ने इस गोले से छेड़छाड़ की जिसमें विस्फोट हो गया। गौरतलब है कि पहले भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जब बच्चों ने विस्फोटक से छेड़छाड़ की और विस्फोट में जानी नुकसान झेलना पड़ा।