तमिलनाडु में एक पटाखा फैक्टरी में हुआ विस्फोट: मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 02:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु सरकार ने एक जनवरी को विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों को रविवार को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हुई है। उन्होंने घटना में लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया। स्टालिन ने एक बयान में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को तीन-तीन लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये मुख्यमंत्री जनता राहत कोष से देने का निर्देश दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News