Hyundai ने Ioniq 5 EV की 1,744 यूनिट्स को किया रिकॉल, इस खराबी के चलते कंपनी ने लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 05:48 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Hyundai ने अपनी Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार की 1,744 यूनिट्स को रिकॉल किया है। कंपनी ने उन गाड़ियों को वापिस बुलाया है, जो 21 जुलाई 2022 से 30 अप्रैल 2024 के बीच में बनाई गईं हैं। Hyundai Ioniq 5 EV जनवरी 2023 में लॉन्च की गई थी। इसकी इतनी सारे यूनिट्स को रिकॉल करने की वजह ICCU की समस्या बताई है। 

PunjabKesari
कंपनी का कहना है कि ICCU की समस्या के वजह से कारों में 12V की बैटरी खराब हो सकती है। इसलिए इन गाड़ियों को जांच और मरम्मत के लिए रिकॉल किया गया है। इस जांच और मरम्मत के लिए यूजर्स से कोई खर्च नहीं लिया जाएगा। अगर आपके पास भी Ioniq 5 EV है और यह जानना चाहते हैं कि आपकी गाड़ी रिकॉल का हिस्सा है या नहीं ये जानने के लिए आप अपनी गाड़ी के डीलरशिप से संपर्क करें।


कीमत और पावरट्रेन

PunjabKesari
Hyundai Ioniq 5 EV की शुरुआती कीमत 46.05 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इस इलेक्ट्रिक कार में 72.6 किलोवॉट की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज पर 631 किलोमीटर की रेंज देती है। 
ये कार महज 18 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News