ब्लैक मनी रखने वाले गूगल पर ढूंढ रहे समाधान, कुछ इस तरह कर रहे हैं टाइप

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2016 - 10:30 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के फैसले के बाद काले धन रखने वालों की परेशानियां बढ़ गई हैं। काला धन को अपने घरों में रखने वाले रसूखदार अब गूगल सर्च कर ब्लैक मनी को व्हाइट में बदलने के तरीके ढूंढ रहे हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि लोगों के पास ब्लैक मनी है और वे उसे कैसे भी व्हाइट में कनवर्ट करना चाहते हैं।

गूगल पर लोग ब्लैक मनी (Black Money)के बारे में सर्च कर रहे हैं,जैसे ही यहां हाऊ टु ब्लैक (How to black) लिखा जाता है तो सबसे पहला रिजल्ट हाऊ टु कनवर्ट ब्लैक मनी टु व्हाइट मनी (How to convert black money to white money)का आ रहा है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को घोषणा की थी कि 500 और 1000 रुपए के नोट को चलन से बाहर किया जाएगा। इसके बाद से देशभर में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। सरकार के अचानक लिए गए इस फैसले के कारण काला धन रखने वालों को इसको ठिकाने लगाने का समय नहीं मिल पाया जिस कारण गूगल की सहायता लेकर इसका समाधान ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News