राजस्थान में बढ़े ब्लैक फंगस के केस, दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भी हो गई इंजेक्शन की कमी

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 04:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना का खतरा भले ही कम हो रहा है लेकिन ब्लैक फंगस के मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। हालात यह हो गए हैं कि राजस्थान में ब्लैक फंगस के मरीजों को इंजेक्शन ही नहीं मिल रहे हैं और मरीजों के परिजन इंजेक्शन के लिए लाचार हो गए हैं। बात अगर दिल्ली की करें तो यहां के आर्मी अस्पताल में भी ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी हो गई है।

सेना के जवानों या रिटायर फौजियों में अब तक ब्लैक फंगस के 30 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिनका इलाज दिल्ली के दो प्रमुख सेना अस्पताल - आर्मी आर एंड आर और आर्मी बेस अस्पताल में चल रहा है, लेकिन इस समय दोनों ही अस्पताल एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की कमी की चुनौती का सामना कर रहे हैं। सेना के एक डॉक्टर ने अपने बयान में कहा है कि ब्लैक फंगस से लड़ाई लड़ने के लिए हमें अभी पर्याप्त इंजेक्शन चाहिएं।

आपको बता दें कि राजस्थान में ब्लैक फंगस के मरीज 2500 से ज्यादा हो गए हैं। ब्लैक फंगस से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालात बिगड़ रहे हैं, मगर राजस्थान की सरकार के पास इंजेक्शन के लिए बिलखते लोगों के लिए किसी भी तरह का कोई पुख्ता उपाय नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News