लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा अगले महीने अपने राज्य के नेताओं की बैठक आयोजित करेगी, सूत्रों ने दी जानकारी
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 08:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की तैयारी के तहत अगले महीने दिल्ली, गुवाहाटी और हैदराबाद में अपने राज्य के नेताओं के लिए तीन बैठकें आयोजित करेगी। इन बैठकों में पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुवाहाटी में छह जुलाई को पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों के नेताओं की बैठक होगी जबकि सात जुलाई को ज्यादातर उत्तरी राज्यों की दिल्ली में बैठक संभावित है।
इसी कड़ी में आठ जुलाई को दक्षिणी राज्यों के लिए हैदराबाद में एक बैठक होगी। गुजरात भाजपा इकाई दिल्ली की बैठक का हिस्सा होगी, जबकि महाराष्ट्र के इसके नेता हैदराबाद में विचार-विमर्श में शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि इन बैठकों में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर देशभर में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महीने भर के अभियान का भी जायजा लिया जाएगा।
इस अभियान के केंद्र में 'सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण' रहा है जिसके तहत सरकार की उपलब्धियों और नई पहलों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इन बैठकों के दौरान इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सत्ता बरकरार रखने के लिए भाजपा ने अपने अभियान को तेज करते हुए अपनी संगठनात्मक गतिविधियां तेज कर दी हैं।