5 दिन बाद भी दुरुस्‍त न हो पाई बीजेपी की वेबसाइट, उड़ गया पूरा बैकअप!

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 12:52 PM (IST)

नई दिल्लीः भाजपा की 5 मार्च को हैक हुई वेबसाइट को अब तक ठीक नहीं किया जा सका है। रविवार की सुबह भी वेबसाइट रखरखाव मोड में ही नजर आई। भाजपा की वेबसाइट पर लिखा नजर आ रहा है-हम जल्द ही वापस लौटेंगे! असुविधा के लिए खेद है, लेकिन हम इस समय कुछ रखरखाव संबंधी कार्य कर रहे हैं। हम जल्द ही ऑनलाइन होंगे। वहीं एथिकल साइबर हैकरों का कहना है कि अगर पोर्टल इतने दिनों से डाउन है तो ऐसा तभी होता है जब वेबसाइट की पूरी कोडिंग की जा रही हो और कंटेट भी बनाया जा रहा हो।

अवालांस ग्लोबल सोल्यूशन के सीईओ और संस्थापक मनन शाह का कहना है कि लगता है भाजपा अपनी पूरी वेबसाइट फिर से डिजाइन करा रही है, संभव है कि उनका पूरा बैकअप ही खत्म हो गया हो। ऐसे में अगर वह रोजाना बैकअप भी करेंगे तो भी उनकी वेबसाइट को फिर से शुरू होने में लंबा वक्त लगेगा। मनन शाह के मुताबिक हैंकिंग की स्थिति में ऑडिट करने में वैसे तो दो से तीन घंटे का समय लगता है और अगले दिन से पोर्टल सामान्य तौर पर काम करना शुरू कर देता है लेकिन भाजपा के मामले में ऐसा नहीं लग रहा है। लगता है कि भाजपा की वेबसाइट पर गंभीर हैंकिग हुई है। स्टेटिक और डायनेमिक दोनों कंटेंट को नुकसान हुआ है। ऐसे में भाजपा नए सिरे से अपनी वेबसाइट को डिजाइन करवा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News