चुनाव से पहले भाजपा ने झौंकी ताकत, जेपी नड्डा का कल कर्नाटक का दौरा, करेंगे रोड शो

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 07:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा बृहस्पतिवार को बेंगलुरु में होंगे जहां वह एक रोडशो में भाग लेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। भाजपा की कर्नाटक इकाई के महासचिव सिद्धराजू ने बताया कि नड्डा पार्टी की ‘विजय संकल्प यात्रा' के तहत हो रहे कार्यक्रमों में भाग लेने कर्नाटक पहुंच रहे हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि नड्डा बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजकर 20 मिनट पर एचएएल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और ‘विजय संकल्प यात्रा' में भाग लेने शहर के केआर पुरम इलाके में जाएंगे। भाजपा नेता ने कहा कि नड्डा केआर पुरम से गर्वमेंट कॉलेज मैदान तक रोडशो करेंगे और फिर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कर्नाटक में कुछ सप्ताह बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News