घी-खिचड़ी की तरह है भाजपा-शिवसेना, BMC चुनावों के बाद फिर मिल जाएंगी : कांग्रेस

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2017 - 06:24 PM (IST)

मुंबई : भाजपा और शिवसेना को ‘‘घी-खिचड़ी’’ करार देते हुए कांगे्रस ने कहा कि दोनों पार्टियां बीएमसी चुनावों के बाद फिर से मिल जाएंगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने भाजपा और शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों पार्टियां वर्ष 1996 से ही बीएमसी की सत्ता में हैं और पिछले 20 साल में मुंबई की बुनियादी संरचना पूरी तरह चौपट हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने ‘‘मुंबई के विकास के लिए एक भी परियोजना, नीति या योजना नहीं बनाई । भाजपा पर निशाना साधते हुए तिवारी ने आरोप लगाया कि साजिश की कहानी गढऩे वालों की पार्टी है और प्रधानमंत्री मोदी की अभद्र भाषा की विरासत राज्यों तक पहुंच गई है।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान तिवारी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, जैसे ‘रेनकोट’, और आरोप लगाते हैं कि कांग्रेस ने मुलायम सिंह यादव की हत्या करने की कोशिश की, यह दिखाता है कि भाजपा साजिश की कहानियां गढऩे वालों की पार्टी है । मोदी की अभद्र भाषा की विरासत अब राज्यों तक पहुंच गई है।  उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के नेता जिस तरह के आरोप लगा रहे हैं, उससे दिखता है कि प्रधानमंत्री ने राजनीतिक विमर्श के स्तर को गिरा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News