लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का नया नारा, "अबकी बार, 400 पार"
punjabkesari.in Thursday, Jan 31, 2019 - 07:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए एक नया चुनावी नारा दिया है। भाजपा का नया नारा है “अबकी बार, 400 पार”।
बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं और सूत्रों के मुताबिक मार्च के पहले हफ्ते में चुनावों की घोषणा हो सकती हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनावों के मद्देनजर राज्यों के दौरे कर रहे हैं। वह कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने का आह्वान कर रहे हैं।