‘जय श्रीराम का नारा लगाओ’…ऑटो ड्राइवर ने मना किया तो दबंगों ने कर दी बेरहमी से पिटाई
punjabkesari.in Wednesday, Jun 25, 2025 - 09:53 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बेंगलुरु के हेगड़े नगर इलाके में रविवार शाम को एक ऑटो रिक्शा चालक पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि उन्होंने वसीम से ‘जय श्री राम’ नारा लगाने की मांग की थी। जब उसने मना कर दिया, तो वह उसे पीटने लगे, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पीड़ित वसीम ने यह घटना दोस्त जमीर के साथ वहां मौजूद रहते हुए बताई और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया।
ऑटो चालक वसीम ने आरोप लगाया है कि “जय श्री राम” का नारा लगाने से मना करने पर हिंदुओं के एक समूह ने उस पर हमला किया। हमलावर नशे में थे। उन्होंने उसे “जय श्री राम” का नारा लगाने के लिए मजबूर किया। ऑटो चालक ने आरोप लगाया है कि जब उसने मना किया तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया।
पुलिस की प्रतिक्रिया
कानूनी प्रक्रिया: पुलिस ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गवाहों का बयान: डीसीपी (उत्तर‑पूर्व क्षेत्र) साजिथ वीजे ने कहा कि वसीम की लिखित शिकायत में ‘जय श्री राम’ का कोई उल्लेख नहीं था।
गवाहों की भूमिका: तीन सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की गई, और उन्होंने धार्मिक नारों की बात से इनकार किया।
प्रमाण की समीक्षा: वीडियो फुटेज की जांच चल रही है, और सभी पहलुओं से सत्यापित किया जा रहा है।
बेंगलुरु में हाल ही की जुलूसों के दौरान ‘जय श्री राम’ का उद्घोष करना विवादास्पद रहा है – अप्रैल 2024 में चित्तकबेट्टा हली इलाके में सलाखों वाले बाइक सवारों ने तीन युवकों को इसी नारों के लिए पीटा और उनसे ‘अल्लाह हु अकबर’ बोलने की जबरदस्ती की थी, जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
ऑटो-रिक्शा से जुड़े कई हमलों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं– चाहे वो रोड रेज़ पर गुस्साए ड्राइवर हों या गैर-स्थानीय यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार।