Delhi Election : महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए, फ्री सिलेंडर... दिल्ली में BJP के बड़े चुनावी वादे

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 03:18 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपना संकल्प पत्र का पहला भाग जारी कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे जारी करते हुए कहा कि बीजेपी का लक्ष्य संकल्प से सिद्धि की ओर बढ़ना है और उनका वादा निभाने का रिकॉर्ड 99.9 फीसदी है। नड्डा ने यह भी कहा कि यह संकल्प पत्र विकसित दिल्ली की नींव रखने का संकल्प है और दिल्ली की सभी योजनाएं जारी रहेंगी। साथ ही, झुग्गी बस्तियों के लोगों को मुख्यधारा में लाने का वादा किया गया है।

बीजेपी के संकल्प पत्र की प्रमुख बातें:

  1. महिलाओं के लिए योजनाएं:

    • महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे।
    • गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।
    • होली और दिवाली पर महिलाओं को एक-एक एलपीजी सिलेंडर मुफ्त मिलेगा।
  2. स्वास्थ्य और पोषण:

    • गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल पैक दिया जाएगा।
    • दिल्ली के सभी नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर मिलेगा।
    • आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा।
  3. एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी:

    • एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

बता दें कि, बीजेपी ने दिल्ली की 70 में से 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि बुराड़ी और देवली सीट पर सहयोगी दलों जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए सीटें छोड़ी हैं।

आम आदमी पार्टी (AAP) की घोषणाएं
आम आदमी पार्टी ने अपनी घोषणाओं में मुफ्त शिक्षा, 20 हजार लीटर मुफ्त पानी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। इसके अलावा, 60 साल से ऊपर के नागरिकों के लिए मुफ्त इलाज, पुजारियों और ग्रंथियों के लिए हर महीने 18,000 रुपये देने और महिलाओं को महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये महीने देने का वादा किया है।

कांग्रेस की पांच गारंटियां
कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी पांच गारंटियां दी हैं, जिनमें महंगाई मुक्ति योजना के तहत मुफ्त राशन किट और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने, महिलाओं को 2500 रुपये महीने देने और युवाओं को 8500 रुपये मासिक देने का वादा किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में यह घोषणाएं अहम भूमिका निभा सकती हैं, क्योंकि सभी प्रमुख पार्टियां अपने-अपने वादों को लेकर जनता के बीच जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News