भाजपा का आदिवासी और दलित विरोधी चेहरा सामने आया, सीधी घटना को लेकर राहुल गांधी पीएम मोदी को घेरा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 09:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के सीधी में एक व्यक्ति द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और दावा किया कि इससे आदिवासियों एवं दलितों के प्रति भाजपा की नफरत का घिनौना चेहरा सामने आ गया है। पार्टी का आदिवासी विभाग इस घटना को लेकर आगामी सात और आठ जुलाई को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा। कांग्रेस ने दावा किया है कि आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ा था, लेकिन सत्तारूढ़ दल ने आरोप से इनकार किया है।

दलितों के प्रति नफ़रत बीजेपी का असली चरित्र!
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय कृत्य से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है। यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है!'' पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी आरोप लगाया, ‘‘मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक के एक करीबी द्वारा आदिवासी युवक के साथ की गई अमानवीय व घृणित हरकत बेहद शर्मनाक है।

प्रदेश में भाजपा के 18 साल के शासन में आदिवासियों पर अत्याचार के 30,400 मामले सामने आए हैं। '' उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा राज में आदिवासी हितों पर केवल कोरे दावे और कोरी बातें हैं। आदिवासियों पर अत्याचार रोकने के असल कदम क्यों नहीं उठाती सरकार?''

आदिवासियों को अपमानित करना भाजपा की आदत
कांग्रेस के आदिवासी विभाग के अध्यक्ष शिवाजी राव मोघे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में एक बहुत ही घिनौनी घटना घटी है। वहां भाजपा के कट्टर कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला ने एक आदिवासी युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। ऐसा लगता है आदिवासियों को अपमानित करना भाजपा की आदत बन चुकी है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम भाजपा द्वारा आदिवासियों को अपमानित करने वाली घटनाओं की निंदा करते हैं। हम आगामी 7 और 8 जुलाई को इस अमानवीय घटना का देशव्यापी विरोध करेंगे।''

मोघे ने कहा कि उनका विभाग इस विषय पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को प्रतिवेदन देगा। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के एक आरोपी को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर हुई है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News