BJP ने अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय मंत्री पद से हटाया, जारी किया नोटिस
punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2023 - 01:12 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के नेता अनुपम हाजरा को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पद से हटा दिया। पूर्व लोकसभा सदस्य हाजरा पिछले कुछ समय से राज्य में पार्टी की कार्यप्रणाली के आलोचक रहे हैं।
भाजपा का यह निर्णय ऐसे दिन आया जब नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह कई राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए कोलकाता में थे। हाजरा को पद से हटाने को पार्टी के भीतर असंतुष्टों के लिए संगठनात्मक अनुशासन पर कायम रहने और नेतृत्व के रुख पर चलने के संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के लेटर हेड से एक नोटिस जारी करते हुए लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय मंत्री पद से पदमुक्त किया जाता है। ये सूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगी।” समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हाजरा पिछले कुछ समय से राज्य में पार्टी के कामकाज की आलोचना कर रहे थे।
कौन हैं अनुपम हाजरा?
अनुपम एक समय पर बोलपुर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद थे। इसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए। साल 2020 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव (राष्ट्रीय मंत्री) के रूप में नियुक्त किया गया था। वो 2020 से 2022 तक बिहार बीजेपी के सह-प्रभारी भी रहे। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें जादवपुर सीट से उम्मीदवार भी बनाया गया था। हालांकि, उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं किया गया था।