हिमाचल चुनाव के लिए बीजेपी ने झोंकी ताकत, चुनाव प्रचार के लिए उतारी 40 स्टार प्रचारकों की 'फौज'

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 08:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूचि में पीएम मोदी, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एचएम शाह समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। स्टार प्रचारकों में सीएम ठाकुर, एमपी सीएम एसएस चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम पीएस धामी, कर्नाटक के सांसद तेजस्वी सूर्या शामिल हैं।

इस बार बीजेपी जयराम ठाकुर के साथ हिमाचल में सरकार रिपीट करना चाहती है और इसके लिए पूरे दमखम के साथ पार्टी प्रचार अभियान में जुटी हुई है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक चरण में चुनाव होगा। 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी। चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी हो गई है।नामांकन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और 29 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News