राहुल गांधी की 'शक्ति' टिप्पणी को लेकर बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 05:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'शक्ति' टिप्पणी और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, 17 फरवरी को मुंबई में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, "हिंदू धर्म में एक शब्द है 'शक्ति'। हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "सवाल यह है कि वह शक्ति क्या है? राजा की आत्मा ईवीएम में है। यह सच है।" राजा की आत्मा ईवीएम और देश की हर संस्था, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग में है।''

कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया है कि पीएम मोदी वोटिंग मशीनों के बिना चुनाव नहीं जीत सकते। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज नई दिल्ली में भारत के चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे और वायनाड सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Recommended News

Related News