गैस के दाम कितने बढ़ गए, कहां है ‘उज्ज्वला'' योजना?: चुनाव से पहले ऐसे वादे कर लोगों को मूर्ख बनाती है बीजेपी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 04:28 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि चुनावों से पहले अलग राज्य बनाने और विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लाने के वादे करके आम लोगों को मूर्ख बनाया जाता है, लेकिन बाद में ये वादे कभी पूरे नहीं होते। बनर्जी ने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि लोग आवश्यक वस्तुओं की ‘‘रोजाना बढ़ रही कीमतों'' से परेशान हैं।

बनर्जी ने यहां एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘आपने देखा है कि गैस के दाम कितने बढ़ गए हैं? ‘उज्ज्वला' योजना कहां है? यह गायब हो गई है। फिर से जब चुनाव पास होंगे, वे आपसे एक अलग राज्य बनाने, एक अन्य ‘उज्ज्वला' योजना लाने या चाय बागानों की खरीदारी का वादा करेंगे।''

उन्होंने कहा, ‘‘वे चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और देखिए अब क्या हो रहा है, देश की मौजूदा स्थिति क्या है और बढ़ती महंगाई किस प्रकार आमजन को प्रभावित कर रही है।'' मुख्यमंत्री ने कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन जारी नहीं करने और राज्यों को गेहूं की आपूर्ति ‘‘रोकने'' के लिए भी केंद्र सरकार की आलोचना की। भाषा सिम्मी नेत्रपाल

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News