साधु के आत्मदाह को लेकर सियासत तेज, बीजेपी अध्यक्ष ने जांच के लिए गठित की टीम
punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 07:59 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राजस्थान के भरतपुर में पहाड़यिों से अवैध खनन के विरोध में 551 दिनों तक धरना दे रहे संत विजयदास जी के आत्मदाह करने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और इसकी जांच के लिए एक चार सदस्यीय उच्चस्तरीय दल गठित किया है।
पार्टी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि भरतपुर की पहाड़यिों से अवैध खनन बंद कराने की मांग को लेकर 551 दिनों से धरना और आंदोलन चल रहा था। संत विजयदास ने प्रदेश सरकार एवं प्रशासन की निष्क्रियता के कारण 20 जुलाई को आत्मदाह कर लिया था और आज 23 जुलाई को उनका निधन हो गया।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने इस संबंध में एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है जो घटनास्थल का दौरा करके जानकारी एकत्र करेगी और इस पर एक रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष को सौंपेगी। समिति में भाजपा के महासचिव अरुण सिंह, सीकर के सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, सांसद सत्यपाल सिंह और सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल शामिल हैं।