जब UPA ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया, तब कहां था सोनिया का देशप्रेम?: शाह

punjabkesari.in Friday, May 13, 2016 - 09:07 AM (IST)

त्रिशूर (केरल): भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस और माकपा से पश्चिम बंगाल में अपनी दोस्ती और केरल में ‘कुश्ती’ के पीछे की अपनी ‘विचारधारा’ को स्पष्ट करने को कहा। यहां एक जन सभा में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ‘दोस्ती’ है और केरल में ‘कुश्ती’। माकपा नेता और कांग्रेस प्रमुख को ‘इसके पीछे की विचारधारा’ को स्पष्ट करना चाहिए। सोनिया गांधी पर हमला करते हुये शाह ने कहा, ‘‘गांधी केरल आती हैं और भावुक हो जाती हैं। वह कहती हैं कि भाजपा उनकी देशभक्ति पर सवाल पूछती है।’’

शाह ने कहा, ‘‘सोनिया जी हम आपके देश प्रेम को जानते हैं... कांग्रेस के दस साल के शासनकाल में 12 लाख करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार। आपका देश प्रेम कहां था उस समय।’’ उन्होंने कहा कि यू.पी.ए. शासनकाल के दौरान हर जगह भ्रष्टाचार था। उन्होंने कहा, ‘‘हम आपके (सोनिया गांधी के) देश प्रेम को अच्छी तरह जानते हैं।’’ येचुरी की आलोचना करते हुए शाह ने इस कम्युनिस्ट नेता से आईने में हिंसा का अपनी वास्तविक चेहरा देखने को कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि केरल में आर.एस.एस. और भाजपा के कम से कम 250 कार्यकर्त्ताओं को माकपा कार्यकर्त्ताओं ने मार डाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News