दिल्ली में BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, PM मोदी के भव्य रोड शो की तैयारी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 07:00 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को दिल्ली में रोड शो करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16-17 जनवरी को नई दिल्ली में होगी। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी 16 या 17 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक के दौरान राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में रोड शो करने की योजना बना रही है।
बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक NDMC सेंटर मे होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक संभावना है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन की पीएम मोदी रोड शो करेंगे। पीएम मोदी का यह रोड शोएक किलोमीटर तक लंबा हो सकता और ये बैठक स्थल तक जाएगा। रोड शो के काफी भव्य होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए विभिन्न राज्यों के कलाकारों का सांस्कृतिक प्रदर्शन होने के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों के किनारे खड़े रहेंगे। गुजरात में बीजेपी की शानदार जीत के बाद पार्टी की यह पहली बड़ी बैठक है।
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के दौरान पार्टी आने वाले महीनों में सामने आने वाले संगठन से जुड़े मुद्दों और एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करेगी। हो सकता है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को लोकसभा तक बढ़ाने पर मुहर भी लग सकती है। बैठक में भाजपा के जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने का ऐलान हो सकता है।
इसके अलावा इस बैठक में संगठन आगामी राज्य विधानसभा चुनावों पर भी रणनीति तैयार करेगा। 2023 में त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, कर्नाटक, मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना सहित नौ राज्यों में चुनाव होने हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी भाजपा नेता मंथन करेंगे। इससे पहले भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जुलाई 2022 में हैदराबाद में हुई थी।