मुख्यमंत्री हिमंत का दावा, बोले- विधानसभा चुनाव न होते तो एमसीडी चुनाव पर ज्यादा ध्यान दे पाती भाजपा

Wednesday, Dec 07, 2022 - 08:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पूर्वोत्तर के शीर्ष भाजपा नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में भगवा पार्टी की हार के बाद दावा किया कि अगर गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव साथ-साथ न हुए होते तो पार्टी निगम चुनाव पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर पाती।

उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा गुजरात में अच्छा प्रदर्शन करेगी, जहां बृहस्पतिवार को मतगणना होनी है। हालांकि, असम के मुख्यमंत्री शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में पार्टी की संभावनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) 250 में से 134 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जिसने भाजपा के 15 साल के शासन पर विराम लगा दिया है। भाजपा को 104 सीट पर जीत मिली। जबकि कांग्रेस के खाते में नौ सीट गईं।

शर्मा ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, “दिल्ली में (एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार) हमें 60-70 सीट मिल रही थीं, लेकिन हमने काफी बेहतर प्रदर्शन किया।” उन्होंने कहा, “अगर गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव साथ न होते, तो हम दिल्ली पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर पाते।” शर्मा ने गुजरात और दिल्ली दोनों में पार्टी के लिए प्रचार किया था। उन्होंने कहा, “कल गुजरात से बहुत अच्छा परिणाम आने की उम्मीद है।”

Parveen Kumar

Advertising

Related News

'इस बार का विधानसभा चुनाव तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच', डोडा रैली में बोले PM मोदी

LIVE : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों की हुई शुरुआत, 10 सालों बाद वोट दे रहे Voters

Bihar Politics...."बिहार विधानसभा चुनावों में 2010 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगा राजग", संजय झा का दावा

हरियाणा विधानसभा 2024 : चुनाव से पहले आप को बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष की पत्नी और बेटा भाजपा में शामिल

विनेश ने चुनाव आयोग को दिया संपत्ति का ब्यौरा...पति से ज्यादा देती हैं Tax, गहनों का शौक नहीं; लग्जरी गाड़ियों...

कौन सी पार्टी दे रही महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ? 'बहनें' बन गईं चुनावी सफलता की चाबी!

हरियाणा विधानसभा चुनाव: AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट, कुल 9 उम्मीदवारों का ऐलान

''कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ इस बार थप्पड़ की तरह भाजपा पर लगेगा'', जनसभा में बोलीं विनेश फोगाट

"पटना के गोविंदपुर स्थित जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा पूरी तरह से गलत", संजय जायसवाल बोले- "बिहार सरकार इस पर ध्यान दें

One Nation One Election का कांग्रेस ने किया विरोध, कहा- चुनाव के समय मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश