BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने शाह को लिखा पत्र, 1984 दंगों और ऑपरेशन ब्लू स्टार पर की यह मांग
punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 10:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर 1984 के दंगों को लेकर एक बड़ी मांग की है। आरपी सिंह ने शाह को लिखे खत में मांग की कि सरकार 1984 के दंगों और ऑपरेशन ब्लू स्टार से संबंधित सभी दस्तावेजों को सार्वजनिक करें। साथ ही उन्होंने मांग की कि 84 के दंगों और ऑपरेशन ब्लू स्टार की साजिश का पर्दाफाश करने और असली दोषियों को पकड़ने के लिए ‘सत्य आयोग’ का गठन किया जाए।
उन्होंने खत में लिखा कि आज भी लोग न्याय के इंतजार में और सच सामने लाने के लिए सरकार ‘सत्य आयोग’ का गठन करे। सिंह ने लिखा कि यह लोगों के लिए जानना बहुत जरूरी है कि इस साजिश के पीछे कौन था।
उन्होंने लिखा कि 38 साल में 4 जांच कमेटी बनी, SIT भी गठित किया गया लेकिन सब फेल साबित हएए, सच अभी तक सामने नहीं आया है। बता दें कि साल 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों को 38 साल पूरे हो चुके हैं। सन् 1984 में नवंबर के महीने में ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद यह दंगे हुए थे, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे।