शाहरुख खान की फिल्म ''पठान'' के विवादों के बीच प्रधानमंत्री मोदी की नेताओं को नसीहत, बेवजह की बयानबाजी से बचें
punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 02:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फिल्मों इंडस्ट्री पर चल रह बयानबाडी को लेकर अपने नेताओं को एक बड़ी नसीहत दी। दरअसल, 16-17 जनवरी को दिल्ली में आयोजित हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री ने नेताओं से कहा कि फिल्मों पर बेवजह की बयानबाजी से बचें। कुछ लोग कुछ फिल्मों पर बयानबाजी कर रहे हैं, जो कि मीडिया पर पूरे दिन चलाए गए।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर विवाद चल रहा है। जिस पर आए दिन नेताओं के बयान आ रहे है हाल ही में बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भगवा कपड़ों को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा था कि भगवा रंग हमारे देश की शान है। ये रंग राष्ट्रध्वज में भी मौजूद है। भगवा की बेइज्जती करने की कोशिश की गई तो कोई भी नहीं बचेगा। ऐसा करने वाले को हम मुंहतोड़ जवाब नहीं बल्कि उसका मुंहतोड़ कर हाथ में रखने की हिम्मत रखते हैं., हम सन्यासी भी पीछे नहीं हटेंगे।
इसके अलावा एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि पठान फिल्म के गाने में दीपिका पादुकोण ने जो कपड़े पहने हैं, वो काफी आपत्तिजनक हैं. साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के साथ गाना फिल्माया गया है। वहीं अब प्रधानमंत्री ने साफ साफ पार्टी नेताओं को नसीहत दी है कि वह ऐसी बयानबाजी से बचें।