प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद बोले- कर्नाटक बजट में मुसलमानों के लिए 4% आरक्षण
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 05:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस का घेराव किया है। उन्होंने पार्टी पर निशाना साधते हुए का कहा कि होली के मौके पर हिंदू और कर्नाटक सरकार द्वारा सरकारी कांट्रैक्ट में मुस्लिमों को 4% आरक्षण देने की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस सरकार को आलोचना का निशाना बनाया। बिहार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रसाद ने कहा कि होली के मौके पर वोट बैंक और सांप्रदायिक राजनीति को एक नया आयाम दिया जा रहा है, जो समाज में विभाजन को बढ़ावा देने वाला है।
<
#WATCH | Delhi | On Karnataka government clearing 4% reservation for Muslim contractors, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "The BJP is against this, and we will keep opposing it... Religion-based reservation is not permissible under the Indian Constitution... Reservation on… pic.twitter.com/ikkrwZNORp
— ANI (@ANI) March 15, 2025
<
#WATCH | Delhi | On Karnataka government clearing 4% reservation for Muslim contractors, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "This issue is of Karnataka but it has nationwide implications. This also signals the mentality of Congress and Rahul Gandhi... The Karnataka Government in… pic.twitter.com/a3zDWOQOW1
— ANI (@ANI) March 15, 2025
>
बुरे होंगे भविष्य के परिणाम-
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आरक्षण एक छोटी सी बात प्रतीत होती है, लेकिन आने वाले समय में इसके परिणाम काफी बुरे होंगे। प्रसाद ने उदाहरण देते हुए कहा कि शाह बानो केस, तीन तलाक और लोकसभा में व्हिस्पेरिंग कैंपेन जैसी रणनीतियों का कोई खास लाभ नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा में जनता ने इन कदमों को समझा और इन्हें सबक सिखाया।
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कर्नाटक में मुस्लिमों को सरकारी कांट्रैक्ट में 4% आरक्षण देने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह फैसला राहुल गांधी की मर्जी से हुआ है। प्रसाद ने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर भी सवाल उठाते हुए कहा, "मैंने सुना है कि राहुल गांधी वियतनाम गए हैं और उन्होंने नए साल से लेकर होली तक वहीं समय बिताया। 22 दिन तक वियतनाम में रहने वाले राहुल गांधी ने अपने लोकसभा क्षेत्र को उतना समय नहीं दिया।" प्रसाद ने यह भी पूछा, "राहुल गांधी को वियतनाम से इतना प्यार क्यों हो गया है?"
कांग्रेस सरकार पर बोला हमला-
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम समुदाय के लिए नई एपीजमेंट नीति बना रही है, जिसकी कोई स्पष्ट सीमा नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि इस नीति का दायरा कहां तक जाएगा, क्या सिनेमा हॉल और अन्य जगहों पर भी मुस्लिमों के लिए अलग कतारें बनाई जाएंगी? प्रसाद ने आंध्र प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी ऐसा ही एक नियम लागू किया गया था, जिसे हाईकोर्ट ने असंवैधानिक घोषित कर दिया था। उनका कहना था कि कर्नाटक सरकार की यह नीति पूरी तरह से असंवैधानिक है।
जिन्ना की राजनीति अभी भी जारी है-
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन्ना की राजनीति आज भी जारी है, हालांकि जिन्ना खुद देश छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने पहले ही यह बयान दिया था कि भारत पहले मुसलमानों का है, और अब राहुल गांधी उसे आगे बढ़ा रहे हैं। प्रसाद ने काशी में महिलाओं द्वारा बुर्का पहनकर होली खेलने का उदाहरण देते हुए कहा कि यह बदलाव का संकेत है, और ऐसे परिवर्तन समाज में हो रहे हैं।