भाजपा सासंद का बयान, 2000 रुपए का नोट भी हाे जाएगा बंद!

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2016 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्‍लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विमुद्रीकरण की घोषणा के बाद नए-नए ऐलान हो रहे हैं। कभी वित्त मंत्रालय नियम बदल रहा है तो कभी रिजर्व बैंक। अब भाजपा के राज्‍यसभा सांसद आर. के.सिन्‍हा का ऐसा बयान सामने आया है, जो लोगों के होश उड़ा सकता है। सिन्‍हा का कहना है कि आने वाले समय में 2000 रुपए का नोट भी बंद हो जाएगा। उन्‍होंने दावा किया कि 500 और 1000 रुपए के नोट बदलने की पक्रिया के चलते 2000 रुपए के नोट छापे गए हैं। 

सूत्रों के मुताबिक, सिन्‍हा ने रविवार को फरीदाबाद इंडस्‍ट्रीज एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट बी.आर.भाटिया के घर यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पूरी अर्थव्‍यवस्‍था को कैशलैस बनाना चाहते हैं।उन्‍होंने कहा कि हो सकता है कि आने वाले समय में देश की टैक्स व्‍यवस्‍था में भी बदलाव किया जाए। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News