प्रदूषण को लेकर BJP विधायकों का दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन, केजरीवाल पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 09:13 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रदूषण से निपटने में आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार की कथित निष्क्रियता के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सोमवार को दिल्ली विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन ऑक्सीजन मास्क और सिलेंडर लेकर पहुंचे। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली ‘गैस चैंबर' बन गई है लेकिन आप नीत सरकार प्रदूषण की समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है। कार्यवाही शुरू होते ही आप के विधायकों ने मास्क पहने और ऑक्सीजन सिलेंडर लाने वाले भाजपा विधायकों का विरोध शुरू कर दिया।

नाराजगी प्रकट करते हुए विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने निर्देश दिया कि भाजपा सदस्यों से सिलेंडर ले लिया जाए और सवाल किया कि सुरक्षा प्रतिबंधों के बावजूद वे उन्हें सदन में कैसे लाए। ‘‘चूक'' का संज्ञान लेते हुए और यह देखते हुए कि सिलेंडर का इस्तेमाल किसी को घायल करने के लिए किया जा सकता है, उन्होंने इस मुद्दे पर सुरक्षा कर्मियों को अपने कक्ष में बुलाया।

भाजपा विधायकों बिधूड़ी, अभय वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश शर्मा और जितेंद्र महाजन भी अपने गले में तख्तियां पहने हुए देखे गए। इन तख्तियों पर लिखा था कि जहरीली हवा के कारण दिल्ली के लोग मर रहे हैं। विपक्षी दल के विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की।

बिधूड़ी ने एक बयान में कहा कि प्रदूषण के कारण लोग कैंसर और फेफड़ों की बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के अस्पताल सांस की बीमारियों के मरीजों से भरे पड़े हैं। डॉक्टरों का कहना है कि राजधानी में खांसी और निमोनिया की बीमारी तेजी से फैल रही है और इसका सबसे बड़ा कारण दिल्ली का प्रदूषण है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इन मरीजों में बच्चों और बुजुर्गों की संख्या काफी अधिक है। खासकर कोरोना वायरस के बाद प्रदूषण के कारण लोगों को फेफड़ों की बीमारियां ज्यादा हो रही हैं, लेकिन सरकार का ध्यान प्रदूषण नियंत्रित करने पर नहीं है।''

भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदूषण की गंभीर समस्या की ओर दिल्ली सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए विधायकों ने अनोखा तरीका अपनाया। भाजपा सदस्यों का प्रदर्शन थमता नहीं देख अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अगर आप कोरोना से संक्रमित हुए थे तो मुझे प्रमाण पत्र दिखाएं। मैं आपको (ऑक्सीजन सिलेंडर लाने की) अनुमति दूंगा...यह झूठा है। कृपया कुछ लिहाज करें। मैं सदस्यों से शांति बनाए रखने का आग्रह करता हूं।'' हंगामे में भाजपा विधायकों की आवाज नहीं सुनी जा सकी।

बाद में, भाजपा विधायकों और सत्तारूढ़ दल आप के सदस्यों के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया, जिसमें उपराज्यपाल द्वारा ‘‘अवैध और अवांछित बाधाओं और हस्तक्षेप'' का आरोप लगाया गया और गोयल ने कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के आठ विधायक हैं। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ‘‘बच्चों की शिक्षा और शिक्षकों के प्रशिक्षण में अवैध और अवांछित बाधाओं और हस्तक्षेपों'' के मुद्दे पर एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की। उपराज्यपाल के खिलाफ आप विधायकों के विरोध के बीच विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News