BJP विधायक ने बेटी की शादी के कार्ड पर लगाया राज्य सरकार का लोगो, उठे सवाल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 11:47 AM (IST)

देहरादूनः कोई बड़ा नेता हो या विधायक अपने बच्चों की शादियों में वे अपना अलग रुतबा दिखाने से नहीं झिझकते। शादी के कार्ड से लेकर मंडप तक उनके रुतबे की झलक साफ नजर आती है लेकिन उत्तराखंड के एक विधायक इससे भी काफी आगे निकल गए। भाजपा से हरिद्वार के ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौड़ की बेटी की शादी 10 जनवरी को है। उन्होंने अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर अपने ओहदे के साथ राज्य सरकार के लोगो का इस्तेमाल कर डाला।

सोशल मीडिया पर विधायक की बेटी की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। कार्ड की तस्वीर आते ही लोगों ने इसे लेकर सवाल भी करने शुरू कर दिए हैं। कई लोगों ने सवाल किए कि क्या सरकारी पैसों से सादी हो रही जो कार्ड पर लोगो लगाया गया है। एक यूजर ने कार्ड पर चुटकी ली और लिखा, “शादी में आना और 101 रुपए जरूर लाना।” फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह लोगो कार्ड पर कैसे आया। क्या विधायक ने खुद इसे लगवाया है। कार्ड ऊपरी हिस्से पर ही यह लोगो लगा हुआ है। जबकि, दूसरे किनारे पर बेटी और उसके होने वाले पति का नाम लिखा है। अभी तक विधायक की ओर से इस पर कोई सपाई नहीं आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News