BJP विधायक ने अस्पतालों में मुसलमानों के लिए की अलग वार्ड की डिमांड, मचा बवाल
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 11:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाया जाना चाहिए। उनका कहना था कि मुसलमानों को धार्मिक त्योहारों जैसे होली, राम नवमी और दुर्गा पूजा के दौरान दिक्कत होती है और शायद इलाज करवाने में भी उन्हें परेशानी हो सकती है।
'मैं तो महाराज से अनुरोध करती हूं कि इन लोगों के लिए अलग से वार्ड बनवा दें'
विधायक केतकी सिंह ने यह बयान उस वक्त दिया जब पत्रकारों ने उनसे बलिया में बन रहे एक नए अस्पताल के बारे में सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा, "मैं तो महाराज से अनुरोध करती हूं कि इन लोगों के लिए अलग से वार्ड बनवा दें, ताकि वे अलग से इलाज करा सकें। क्योंकि इन्हें हमारे साथ रहने में दिक्कत होती है।" उनका कहना था कि अगर मुसलमानों के लिए अस्पताल में अलग से वार्ड होगा तो वह सुरक्षित रहेंगे और उनका इलाज भी सही तरीके से हो सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा होता है तो हम भी सुरक्षित रहेंगे, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं कोई उनके खाने में कुछ मिला न दे।
बयान पर विवाद
इस बयान के बाद से सियासी हलकों में हड़कंप मच गया है। विपक्षी दलों ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, बीजेपी विधायक ने इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य केवल मुसलमानों को इलाज में किसी प्रकार की असुविधा से बचाना था।
ये भी पढ़ें...
- बड़ा हादसा टला: रेलवे ट्रैक पर फंसी एंबुलेंस को मालगाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर, 100 मीटर तक घसीटा
ओडिशा के रायगढ़ा-मलकानगिरी-कोरापुट रेल मार्ग पर सोमवार को एक एंबुलेंस फंस गई। इसी बीच सामने से एक ट्रेन आ गई। ट्रेन ने एंबुलेंस को टक्कर मारी और घसीटते हुए 100 मीटर आगे तक ले गई। हालांकि, गनीमत रही कि एंबुलेंस में सवार सभी मरीज और अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकल चुके थे, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।