'होली पर अपने घरों में रहें मुस्लमान...', BJP विधायक की विवादित टिप्पणी से मचा बवाल; तेजस्वी यादव ने की कार्रवाई की मांग
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 05:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक की होली के दौरान मुस्लिम समुदाय से ‘घर के अंदर रहने’ और ‘हिंदुओं को बिना किसी परेशानी के त्योहार मनाने देने’ की अपील ने विवाद खड़ा कर दिया है। वहीं, अब इस पर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “मैं मुसलमानों से अपील करता हूं कि साल में 52 शुक्रवार होते हैं और इस बार एक शुक्रवार को होली का पर्व पड़ रहा है। इस दिन हिंदुओं को त्योहार मनाने देना चाहिए। अगर होली का रंग मुस्लिम समुदाय के लोगों पर लग जाए, तो उन्हें बुरा नहीं मानना चाहिए। अगर उन्हें इससे कोई परेशानी हो तो उन्हें घरों में रहना चाहिए, ताकि सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे।”
विधायक की इस टिप्पणी पर जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि मुस्लिम समुदाय रमजान के दौरान रोजा रखते हैं और शुक्रवार को विशेष नमाज अदा करते हैं, तो उन्होंने कहा, “उनका हमेशा दोहरा रवैया रहा है। वे अबीर-गुलाल बेचने वाले स्टॉल लगाकर पैसे कमाते हैं, लेकिन अगर उनके कपड़ों पर रंग लग जाता है तो उन्हें दोज़ख (नरक) का डर सताने लगता है।”
'हर मुसलमान की रक्षा हिंदू भाई करेंगे...'
इस विवादित बयान पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, “यह बयान सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए दिया गया है। इस विधायक के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। यह कोई व्यक्तिगत शासन नहीं है कि किसी समुदाय को इस तरह की टिप्पणी की जाए।” उन्होंने आगे कहा, “बचौल को यह याद रखना चाहिए कि यह बिहार है और यहां आरएसएस-भा.ज.पा. के मंसूबे हमेशा नाकाम होते हैं। हमारे मुस्लिम भाइयों को कोई आतंकित नहीं कर सकता। हमारा देश ऐसा है, जहां हर मुसलमान की रक्षा हिंदू भाई भी करेंगे।”
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी अपील की कि वह बचौल को बुलाकर उनकी टिप्पणी पर कड़ी कार्रवाई करें। हालांकि, जनता दल (यूनाइटेड) के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री जमा खान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं होगी और प्रशासन को त्योहार के दौरान सौहार्द बनाए रखने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।