कुर्सी, AC, TV सब चुरा ले गए... BJP विधायक ने सिसोदिया पर लगाया चोरी का आरोप, शेयर किया VIDEO

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 01:39 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को सामने आए थे, जिसमें बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की। हालांकि, चुनाव परिणामों के बाद भी आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच, पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने पूर्व विधायक और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया है।

रविंद्र नेगी ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने विधायक कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, चेयर और पंखा चोरी कर लिया। इस संबंध में रविंद्र नेगी ने कहा कि वह मनीष सिसोदिया को कानूनी नोटिस भेजेंगे।
 

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो 
नेगी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "आप पार्टी के पूर्व पटपड़गंज विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था। उन्होंने विधायक कार्यालय से कई महत्वपूर्ण सामान चोरी कर लिया।"

क्या-क्या सामान हुआ गायब?
नेगी ने यह भी कहा कि सिसोदिया और उनकी टीम ने विधायक कार्यालय से 250-300 कुर्सियां, ₹2-3 लाख का टीवी, ₹12 लाख की साउंड सिस्टम सहित अन्य सामान गायब कर दिया। इसके अलावा, उन्होंने कार्यालय में तोड़फोड़ भी की और दरवाजे तोड़े। नेगी ने आरोप लगाया कि यह लोग सरकारी संपत्ति का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और इस पर कोई शर्म महसूस नहीं कर रहे। बता दें कि, पटपड़गंज से इस बार आप पार्टी ने अवध ओझा को उम्मीदवार बनाया था, जबकि मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे थे। नेगी ने अवध ओझा को 28,072 वोटों से हराया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News