BJP ने 2014 के वादे पूरे नहीं किए, 2019 में भी वादों की बरसात: शरद यादव

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 03:56 PM (IST)

मधेपुरा: भाजपा पर 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान किया गया कोई बड़ा वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए विपक्षी नेता शरद यादव ने मंगलवार को आगामी चुनाव के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के घोषणापत्र को ‘वादों की एक और बरसात’ बताया और लोगों से भाजपा को नकारने को कहा। बिहार की मधेपुरा सीट से राजद के टिकट पर किस्मत आजमा रहे यादव ने एक बयान में कहा कि उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक कॅरियर में कभी ऐसा माहौल नहीं देखा जो उन्होंने 2014 में देखा और अब देख रहे हैं। 

भाजपा को नकार देना का शरद यादव ने किया आह्वान
शरद यादव ने कहा, ‘‘मैं जनता का आह्वान करता हूं कि भाजपा को नकार दें। इस पार्टी को पता नहीं कि शासन कैसे करते हैं। इसके बजाय उसने देशभर में नफरत का माहौल बना दिया और और अर्थव्यवस्था को बुरी तरह नुकसान पहुंचा रही है।’’ यादव ने कहा कि भाजपा ने काला धन वापस लाने का और प्रत्येक नागरिक को 15 लाख रुपए देने का वादा किया था। दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने तथा गंगा नदी की सफाई का वादा किया था लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि 2019 के घोषणापत्र में भाजपा ने इन वादों को पूरा नहीं करने का कोई उल्लेख नहीं किया है और अब 75 और वादे कर दिए।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News