नाराज पार्टियों को मनाने की जुगत में लगी BJP, उद्धव ठाकरे से मिलेंगे अमित शाह

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्ली: बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में पुरजोर तरीके से लगी हुई है और अपने नाराज सहयोगियों को मनाने में जुटी हुई है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह इसी सिलसिले में कल यानि बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।


मुंबई के पालघर में हुए उपचुनावों के बाद दोनों पार्टियों की ये पहली मुलाकात होगी। इन चुनावों में दोंनों पार्टियों ने अलग अलग चुनाव लड़े थे। दोनों ही पार्टियों के बीच काफी समय से मनमुटाव चल रहा है और शिवसेना कई मुद्दों पर बीजेपी पर निशाना कसती नजर आती है। इसी के चलते अब पार्टी नाराज साथियों को मनाने की कोशिश में लगी हुई है।
PunjabKesari
बता दें कि बिहार में गठबंधन सरकार में मनमुटाव देखने को मिल रहा है। जहां नीतीश कुमार की नई मांगें और अन्य नेताओं की तरफ से भी तीखे स्वर आ रहे हैं। जिनको मनाना आम चुनाव के चलते बाजेपी के लिए जरूरी हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News