पूर्व BJP विधायक ने युवक को थूक चटवाया, करवाई उठक-बैठक, वीडियो आया सामने

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 04:47 PM (IST)

नेशनल डैस्क : झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और भाजपा नेता देवेंद्र कुंवर एक युवक के साथ शर्मनाक करतूत करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे भाजपा नेता दबंगई दिखाते हुए भीड़ के सामने एक युवक से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाता है और उसे थूक चाटने के लिए मजबूर करता है। जब इतनी बेहरमी दिखाकर भी नेता का मन नहीं भरता तो वह युवक को लात भी मारता है। हालांकि, नेता ने यह सब इसलिए किया क्योंकि युवक पर एक गंभीर आरोप लगा है।

दरअसल, उठक-बैठक करने वाले युवक पर नदी में स्नान करने वाली महिलाओं के वीडियो बनाने का आरोप लगा है। युवक का नाम तौफिक अंसारी बताया जा रहा है। जब भाजपा नेता को इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने भरी सभा में खुद अपनी अदालत लगाई, फैसला सुनाया और सजा भी दे दी। सामने आए वीडियो में देवेंद्र कुंवर फैसला सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहले युवक को उठक-बैठक करवाई। फिर उन्होंने उसे थूक कर चाटने को कहा। नेता के कहने पर सहमे हुए युवक ने थूक कर भी चाटा। इसके बाद देवेंद्र कुमार ने उसे लात भी मारी। वहां मौजूद लोग यह तमाशा देखते रहे और मजे लेते नजर आए।

देवेंद्र ने दी मामले पर सफाई

वहीं वीडियो सामने आने के बाद नेता देवेंद्र ने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा  कि पीड़ित युवक महिलाओं का नहाते वक्त वीडियो बनाया करता था इसलिए ग्रामीणों ने पकड़कर आरोपी युवक को लाया था। इसके बाद ग्राम सभा में सबसे सामने फैसला सुनाया गया। देवेंद्र ने कहा, '' लड़का मेरे गांव घर का ही है। माहौल को खराब होता देख पंचायत होने के बाद मैं उसे अपने घर पर भी ले गया था।'' उन्होंने युवक को थूक चटवाने की बाद को नकारा है। उन्होंने कहा कि वो जमीन पर झुक कर सभी से माफी मांग रहा था, लेकिन उस वीडियो के छोटे से क्लिप को दूसरे ढंग से पेश करके मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देवेंद्र कुंवर जरमुंडी के पूर्व विधायक रह चुके हैं। वह 2009 और 14 में झाविमो के टिकट पर जरमुंडी से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। कुंवर ने 2019 में भी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वहां उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। देवेंद्र कुंवर जरमुंडी से दो बार विधायक रह चुके हैं। 1995 में जेएमएम से और 2000 में भाजपा से विधायक बने थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News