''राहुल गांधी मेरे करीब आए और जोर से चिल्लाए'', बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 02:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद में गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की के बाद विवाद और बढ़ गया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक महिला सांसद को धक्का दिया, जिससे वह डर गईं और शॉक में आ गईं। इस मामले में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी बयान दिया और कहा कि उनके पास एक शिकायत आई है, जिसमें महिला सांसद ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है।

नागालैंड की सांसद का आरोप
नागालैंड की बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने खुद पर हमले का आरोप लगाया और कहा कि राहुल गांधी उनके बहुत करीब आकर खड़े हो गए थे, जिससे वह असहज हो गईं। फांगनोन ने बताया, "राहुल गांधी मेरे ऊपर चिल्लाए और मुझे अनकंफर्टेबल महसूस हुआ।" उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को एक महिला सांसद पर इस तरह चिल्लाना शोभा नहीं देता। इसके बाद, फांगनोन कोन्याक ने राज्यसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और अपनी सुरक्षा की मांग की। उन्होंने कहा कि उनका दिल बहुत भारी है और उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता है।

रोते हुए अपनी शिकायत दी- धनखड़ 
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि महिला सांसद उनसे मिलने आईं थीं और रोते हुए अपनी शिकायत दी थी। उन्होंने कहा, "वह बहुत शॉक में थीं और मैं इस मामले पर ध्यान दे रहा हूं।"

बीजेपी अध्यक्ष का आरोप
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस "बौखला" गई है और राहुल गांधी ने गैर-प्रजातांत्रिक तरीके से बीजेपी सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की। नड्डा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने महिला सांसद फांगनोन कोन्याक को धक्का दिया, जो "प्रताड़ना" के बराबर है। नड्डा ने यह भी कहा कि कांग्रेस का बर्ताव इस तरह से नहीं होना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News