Gujarat Election: 20 लाख रोजगार...गोशालाओं के लिए 500 करोड़, गुजरात में बीजेपी ने किए ये वादे

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 01:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है। सभी राजनीतिक दल चुनावी अभियान में डटे हुए हैं और जनता को अपने पक्ष में सुझाने में लगे हुए हैं। सभी पार्टियां गुजरात की जनता से लोकलुभावन वादे कर रही हैं। इसी बीच बीजेपी पार्टी ने गुजरात चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार(16 नंवबर) को अपना संकल्प पत्र जारी किया है। बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी किया है, जिसमें राज्य के युवाओं के लिए रोजगार से लेकर शिक्षा, किसानों, महिलाओं और स्कूली बच्चों तक के लिए वादे किए गए हैं। बीजेपी ने घोषणा पत्र में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने का वादा किया है। 


बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किए ये वादे

  • गुजरात में सत्ता में लौटने के बाद जनता से 5 साल में 20 लाख रोजगार देने की घोषणा। 
  • छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया गया है। 
  • सिंचाई नेटवर्क के लिए 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 
  • 10 हजार करोड़ रुपये किसानों के मार्केटिंग के लिए खर्च करेंगे। 
  • स्कूल ऑफ एक्सीलेंस तैयार करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 
  • देश का पहला ब्लू इकनॉमी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर तैयार होगा। 
  • दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में दो सी-फूड पार्क का निर्माण किया जाएगा।
  • इसके अलावा अगले 5 साल में गुजरात की 1 लाख महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा।
  • 500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट से गौशालाओं को मजबूत करने का वादा किया।
  • पूरे गुजरात को 04 और 06 लेन सड़क से जोड़ेंगे। फ्लाईओर बनाए जाएंगे। 
  • मछली पकड़ने से संबंधित बुनियादी ढांचे भी मजबूत किए जाएंगे।
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हर परिवार को मुफ्त इलाज के लिए मिलने वाली रकम को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा।
  • गुजरात ओलंपिक मिशन के तहत वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स फैसेलिटी सेंटर बनाए जाएंगे। 
  • 1,000 एडिशनल मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां स्थापित की जाएंगी।


कांग्रेस ने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी का वादा किया 
इससे पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गुजरात के हर नागरिक के लिए 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज समेत 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया है। सत्ता में आने पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर फिर से सरदार पटेल स्टेडियम करने का वादा किया है। इसके अलावा कांग्रेस ने पुरानी पेंशन स्कीम बहाली, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, स्कूल फीस में 25 फीसदी कटौती करने, बेरोजगारों को 3,000 रुपये महीने बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया है। 

कांग्रेस ने सत्ता में आने पर 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है, इनमें महिलाओं को  50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। कांग्रेस ने दुग्ध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी और 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है।

बता दें कि, 182 सीटों पर हो रहे गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को वोट पड़ेंगे। वहीं दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि 15वीं विधानसभा के लिए परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News