फारूक अब्दुल्ला का भाजपा पर वार, कहा- ''गरीब हितैशी'' नहीं बल्कि ''गरीब विरोधी'' है

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 12:41 PM (IST)

जम्मू : नेशनल कान्फ्रेंस (नेकां) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर 'गरीब विरोधी' और 'युवा विरोधी' नीतियां आगे बढ़ाने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा।

 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में लोगों समस्याएं बढ़ गई हैं और सबसे अधिक दिक्कतों का सामना बढ़ती बेरोजगारी दर के चलते समाज के शिक्षित, बेरोजगार वर्ग को करना पड़ रहा है।

 

नेशनल कांफ्रेंस छात्र संघ के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करते हुए, अब्दुल्ला ने कहा कि अभ्यर्थियों के के लिए सीमित विकल्प उपलब्ध होने और भर्ती प्रक्रिया की धीमी गति के कारण बेरोजगारी कई गुना बढ़ गई है।

 

उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) हमेशा युवाओं के साथ खड़ी रही है और वह उनके जायज हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News