महंगाई और बेरोजगारों की चिंता छोड़ गंदी राजनीति कर रही है बीजेपी: संजय सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 01:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर बैन लगाने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। संजय सिंह ने कहा है कि देश में गैर कानूनी काम करने वाली संस्थाओं पर कानून सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले में हुई विजय नायर की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि बीजेपी सरकार महंगाई और बेरोजगारों की चिंता छोड़कर गंदी राजनीति में अपना समय बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने अरविंद केजरीवाल को बर्बाद करने को अपना लक्ष्य बना लिया है।

आप नेता की गिरफ्तारी पर संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि  आज जहां एक तरफ पूरा देश महंगाई से परेशान है, नौजवान बेरोजगारी से आत्महत्या करने को मजबूर है, सरकार को इसकी चिंता होनी चाहिए, लेकिन 24 घंटे बीजेपी केंद्र सरकार साजिश रचने,गंदी राजनीति करने में अपना समय बर्बाद कर रही है।  

उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस लक्ष्य के पीछे वजह यह है कि आप ने तीन बार दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीता है, पंजाब में प्रचंड बहुमत से सरकार बना ली है और अब गुजरात में आप जीत गई तो पूरा देश जीत जाएगी इसलिए बीजेपी आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को दबा देना चाहती है।

बता दें कि सीबीआई ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विजय नायर को गिरफ्तार किया है तो वहीं आज  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News