Women Day: BJP ने शीला दीक्षित को किया सम्मानित, बोलीं- डर था कहीं कांग्रेस डांटे न

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित समेत शहर की सफल महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यहां एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। एक गैर सरकारी संगठन दिल्ली स्टडी सर्किल की तरफ कल आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पिंकी आनंद, तीनों एमसीडी की मेयर प्रीति अग्रवाल, कमलजीत सहरावत और नीमा भगत समेत 13 प्रतिष्ठित महिलाओं को सम्मानित किया गया। शीला के कार्यक्रम में शिरकत करने पर संदेह था, क्योंकि कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के एक नेता ने किया था। शीला ने कहा कि एक-दूसरे के प्रति करूणा और सम्मान किसी भी राजनीतिक विचारधारा से परे है।

दिल्ली भाजपा के नेता विजय जॉली दिल्ली स्टडी र्सिकल के अध्यक्ष हैं। शीला ने कहा, ‘‘जब मुझे इस कार्यक्रम का निमंत्रण मिला तो मैं इसमें शिरकत करने को लेकर ढुलमुल थी। सोच रही थी कि भाजपा नेता द्वारा( आयोजित) कार्यक्रम में शिरकत करने से मुझे मेरी पार्टी से डांट पड़ सकती है। हम इंसान पहले हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि हमारी राजनीतिक विचारधारा क्या है। आपसी करूणा और सम्मान को बढ़ाने से बेहतर और क्या हो सकता है।’’ गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया, लेकिन उन्होंने इसमें भाग नहीं लिया। इस मौके पर जॉली ने विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करने वाली महिलाओं की सराहना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News