भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर को बर्बाद कर दिया: गुलाम नबी आजाद

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 08:19 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के सरकार के कदम की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने राज्य को बर्बाद कर दिया है। दरअसल, कश्मीर घाटी जा रहे आजाद को प्रशासन ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर रोक लिया और उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया। उनके साथ जम्मू-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम मीर भी थे। दिल्ली आने पर उन्होंने कहा, ‘मैं यहां से राज्यसभा का सदस्य हूं और ऐसे में पूरे जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करता हूं। राज्य के लोगों के बारे में जानना मेरा अधिकार है।'

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने दावा किया, ‘इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। सड़कों पर ऐसा सूनापन 1965 और 71 के युद्ध के दौरान भी नहीं रहा।' उन्होंने आरोप लगाया, ‘भाजपा की सरकार ने कश्मीर को बर्बाद कर दिया। इन्होंने राज्य की पहचान मिटा दी है। पूरी दुनिया में मशहूर जम्मू-कश्मीर के टुकड़े कर दिए।' हाल ही में अनुच्छेद 370 की कई धाराएं खत्म करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के कदम से पैदा हुए हालात की पृष्ठभूमि में आजाद कश्मीर जा रहे थे। इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की घाटी के कुछ लोगों के साथ बातचीत करते हुए तस्वीर सामने आने पर आजाद ने कहा कि "पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हो।'

गौरतलब है कि संसद ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने की बुधवार को घोषणा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News