गोवा विधानसभा चुनावः पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को भाजपा ने नहीं दिया भाव, अब लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 06:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गोवा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वह गोवा की राजधानी पणजी से निर्दलीय उम्मदीवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। बताते चलें कि भाजपा ने उत्पल पर्रिकर को टिकट नहीं दिया है। गोवा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि कोई मुख्यमंत्री का बेटा होने के नाते टिकट पाने का दावेदार नहीं हो जाता।

वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्पल को पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया और साथ ही कहा कि अगर उत्पल चुनाव लड़ना चाहते हैं तो आप उनका समर्थन करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News