राफेल पर भाजपा ने गिनाए राहुल गांधी के 10 झूठ

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 11:40 AM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। अब भाजपा ने उन पर पलटवार किया है जिससे दोनों पार्टियों के बीच ट्विटर वार छिड़ गई है। भाजपा ने ट्विटर पर हैशटैग लायर राहुल के माध्यम से सिलसिलेवार कई ट्वीट किए। इसी के साथ भाजपा ने राहुल के बोले सभी झूठ गिनाए। भाजपा ने राहुल के सभी आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि उनके सभी झूठ पर उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए।
PunjabKesari
भाजपा ने राहुल के किन झूठों पर करारा जवाब दिया:

  • झूठ नंबर 1: लायर राहुल ने फ्रैंच मीडिया की रिपोर्ट को तोड़-मरोड़ कर पेश किया। उन्होंने यह दावा किया कि राफेल डील में रिलायंस को ऑफसैट पार्टनर बनाने का दबाव डाला गया है।
  • झूठ नंबर 2: राहुल ने घटिया स्तर पर झूठ का प्रचार किया और जनता में भ्रम फैलाया। उन्होंने कहा कि डील के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने अनियमितता पकड़ी।
  • झूठ नंबर 3: राहुल का दावा है कि राफेल डील पर असहमति दर्ज करवाने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को सजा दी गई थी।
  • झूठ नंबर 4: राहुल का कहना है कि पूर्व फ्रैंच प्रैजीडैंट होलांद ने पी.एम. मोदी को चोर कहा था।
  • झूठ नंबर 5: राहुल ने संसद में भी झूठ बोला कि मैक्रों से वह व्यक्तिगत तौर पर मिले थे और मैक्रों ने उन्हें डील पर गोपनीय बातें बताईं।
  • झूठ नंबर 6:लायर राहुल ने सरकार द्वारा हुई डील में एयरक्राफ्ट की कीमत कुछ और ही बताई है।
  • झूठ नंबर 7: राहुल ने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार सेना का मनोबल और अधिकार गिराने वाली थी।
  • झूठ नंबर 8: राहुल ने अपने सभी भाषणों में राफेल डील को अलग-अलग दाम में खरीदे जाने की बात की जबकि राजग ने इस डील को 1600 करोड़ रुपए में तय किया था।
  • झूठ नंबर 9:लायर राहुल ने कहा था कि राफेल डील राजनीतिक मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए की गई थी और इससे भारत की वायुसेना को नुक्सान होगा।
  • झूठ नंबर 10:भाजपा ने ‘द हिंदू’ अखबार का जिक्र कर राहुल पर वार किया है और कांग्रेसियों को फोटोशॉपर्स बताया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News