भाजपा पार्षद की बेटी ने लगाया ''जबरन शादी'' का आरोप, परिजनों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 01:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा पार्षद की 28 वर्षीय बेटी ने अपने परिवार के सदस्यों पर उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरन शादी कराने का प्रयास करने और शादी होने तक उसे बिना फोन के एक कमरे में बंद रखने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला द्वारा महिला आयोग, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उपायुक्त, पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजे जाने के बाद पुलिस हरकत में आई।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने शिकायतकर्ता के परिवार के सदस्यों के खिलाफ "गलत तरीके से बंधक बनाने" समेत अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की है। महिला के परिवार के सदस्यों का कहना है कि उसे "गुमराह" किया गया है। महिला भाजपा पार्षद नरेश कटारिया की बेटी है जिसे उसके घर से निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। उसने आरोप लगाया कि अपनी शिकायत में उसने बताया कि वह पिछले 15 सालों से एक आदमी के साथ रिश्ते में है और उससे शादी करना चाहती थी। जब उसने परिवार की पसंद के किसी दूसरे व्यक्ति से शादी करने से इनकार कर दिया तो परिजनों ने उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया और उसका फोन छीन लिया।

उसने बताया कि वह कई दिनों से घर में कैद है और उसके परिवार ने बृहस्पतिवार को उसकी जबरदस्ती शादी कराने की योजना बनाई है। पुलिस ने बताया कि अपनी शादी से एक दिन पहले उसने पुलिस और अन्य लोगों को ईमेल भेजे। उसने यह भी आरोप लगाया है कि उसे अपने परिवार से जान का खतरा है। गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस भाजपा पार्षद के घर पहुंची और महिला को बचाया, जिसे बाद में एक सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। सेक्टर नौ थाने में बीएनएस की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News