पार्रिकर बीमार, गोवा में भाजपा की कोर समिति ने बुलाई बैठक

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 02:19 PM (IST)

पणजी: गोवा सीएम मनोहर पार्रिकर का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। वे रविवार को दिल्ली से गोवा लौटे थे। वहीं उनके लौटने के एक दिन बाद ही गोवा में भाजपा की कोर समिति आज बैठक कर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेगी। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पार्रिकर का अग्नाशय संबंधी बीमारी के लिए इलाज चल रहा था। भाजपा नेता ने बताया कि राज्य की कोर समिति बैठक में गोवा के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करेगी। कोर समिति भाजपा की मुख्य निर्णायक समिति है जिसमें वरिष्ठ नेता मनोहर पार्रिकर, केन्द्रीय मंत्री श्रीपाद यशो नाइक, लोकसभा सदस्य नरेंद्र सवाईकर और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष विनय तेंदुलकर सहित अन्य शामिल हैं।

62 वर्षीय पार्रिकर का अब उनके डोना पौला स्थित निजी आवास पर ही इलाज चल रहा है। गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने वहां सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाओं की अस्थाई व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पार्रिकर अपने घर पर हैं और गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम उनका ख्याल रख रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एम्स, दिल्ली के डॉक्टरों का बताया हुआ इलाज ही करा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News