भाजपा, कांग्रेस को 2020 के विधानसभा चुनाव में ‘आप'' से मिलेगी टक्कर

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 01:17 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में शानदार जीत के बाद भाजपा यही दौर अगले साल दिल्ली विधानसभा चुनाव तक बरकरार रखना चाहती है जबकि कांग्रेस और आप को भगवा चुनौती का सामना करने के लिए एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत का अहसास हो रहा है।
PunjabKesari
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सातों सीटों पर जीतने वाली भाजपा को 56.56 प्रतिशत वोट मिले। कांग्रेस को 22.51 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी 18.11 प्रतिशत वोट मिले। भाजपा और कांग्रेस की वोट हिस्सेदारी में वृद्धि इस बात का संकेत है कि विधानसभा चुनाव में रोचक मुकाबला होगा।
PunjabKesari
दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में दिल्ली में कम से कम 60 सीटें जीतेगी और राज्य को आप और इसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुक्त कराएगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News