कर्नाटक चुनाव: 28 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस की असली परीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 04:10 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक विधानसभा चुनाव का माहौल गरमा रहा है और भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस के बीच कड़ी चुनावी टक्कर है लेकिन कांटे का मुकाबला राजधानी बेंगलूर की 28 सीटों पर है जहां दोनों दलों के समक्ष अपनी सीटों को बरकरार रखने की चुनौती है। कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा में राजधानी बेंगलूर के विधानसभा क्षेत्र अहम हैं। सभी सीटों पर दोनों दलों के दिग्गज चुनाव मैदान में हैं।

राज्य सरकार में गृहमंत्री रामलिंगा रैड्डी बी.टी.एम, शहरी विकास मंत्री रोशन बेग शिवाजी नगर, कैबिनेट मंत्री के.जे. जार्ज सर्वजन नगर तथा कृष्णा बी. बैरेगौडा बैइटा रायनापुरा शामिल हैं जबकि कांग्रेस के चर्चित नेता एन. हरीश शांति नगर, पूर्व उप-मुख्यमंत्री आर. अशोक पद्मनाभ नगर और एस. सुरेश कुमार राजाजी नगर जैसे प्रमुख नेता चुनाव मैदान में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News